पहला हादसा जोधपुर भवन के पास हुआ, जबकि दूसरा खेतेश्वर भवन के पास हुआ। जल पुलिस की टीम ने डूब रहे दोनों कांवड़ियों को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला।
जल पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के दो कांवड़ियों को हरिद्वार में गंगा में बहते हुए बचाया। कांवड़ियों ने जान बचाने पर पुलिस का आभार जताया। दिल्ली के शाहदरा से मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे 17 वर्षीय रोहन ने जोधपुर भवन के पास गंगा में स्नान करना शुरू किया, पुलिस ने बताया।
अचानक तेज बहाव हुआ। श्रद्धालुओं ने इसे देखकर शोर मचा दिया। पास में जल पुलिस के युवा विक्रांत, जानू पाल, सन्नी कुमार और गौरव शर्मा ने रोहन को गंगा में डूबते हुए बचाया। दूसरी ओर, 18 वर्षीय बालाडी लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा का सागर भी गंगा में बह गया।
जल पुलिस ने बचाव करते हुए खेतेश्वर भवन के पास गंगा से बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि जल पुलिस की टीम ने दोनों कांवड़ियों को बचाते हुए गंगा में डूबते हुए सुरक्षित निकालकर ले आई।
Share this content: