Site icon Memoirs Publishing

अपने पति के बॉस की मां का सर हथोड़े से फोड़ने वाली महिला गिरफ्तार

रूद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर से  में एक महिला ने  अपने पति की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाने और इंक्रीमेंट ना करने से आक्रोशित होकर अपने पति के बॉस की मां का सर हथौड़े से  फोड़ दिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आवास विकास क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला पर हुए जानलेवा हमले का जब पुलिस ने खुलासा किया तो हर कोई सुनकर दंग रह गया। दरअसल 11 जुलाई को आवास विकास कॉलोनी की ईडब्ल्यूएस मकान नंबर 531 में रहने वाले सिडकुल कंपनी पंतनगर में एचआर हेड दीपक भाटिया की बुजुर्ग मां पूनम भाटिया पर एक महिला ने घर में घुसकर हथौड़े से हमला कर दिया और हमला करके वह भाग। जिस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर पता किया कि महिला अपने पति के नाइट शिफ्ट में ड्यूटी लगाने और इंक्रीमेंट न करने से परेशान होकर तैश में आकर अपने पति के बॉस की मां का सर फोड़ दिया।

 

Share this content:

Exit mobile version