Site icon Memoirs Publishing

भर्ती घोटाले के वांछित अभियुक्त के घर कुर्की का नोटिस चस्पा

हरिद्वार पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए आत्मसमर्पण न करने पर दी थी कुर्की की चेतावनी

हरिद्वार। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों में फरार अभियुक्तों द्वारा लगातार न्यायालय से जारी वारंट की अवहेलना करने पर हरिद्वार पुलिस ने अभियुक्तों के घर पर कुर्की की कार्यवाही की गई। प्रतियोगी परीक्षा जैसे संवेदनशील मामलों में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले 3 दर्जन से अधिक अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। और इनकी गलत तरीके से कमाई गई लगभग 1 करोड़ की अवैध संपत्तियों को भी सील किया गया था।

बीते महीने कनखल पुलिस द्वारा अभियुक्तों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी देते हुए अभियुक्तों के घर ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी की गई थी एवं माननीय न्यालालय के आदेश के क्रम में अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा किए गए थे। जिससे डरकर एक अभियुक्त भूषण पुत्र बृजपाल ने सरेंडर कर दिया था लेकिन अनिल कुमार अभी भी पुलिस से लगातार बच रहा था।

उत्तर प्रदेश जाकर हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से बाकी अभियुक्तों में भी डर का माहौल है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला कोई बचेगा नहीं, टीमें सही दिशा में काम कर रही हैं।

अभियुक्त जिसके घर की कुर्की की गई-

(1)अनिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मांडू वाला थाना फतेहपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

Share this content:

Exit mobile version