चमोली। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत चमोली हादसे में मृत लोगों के शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। घायलों का हालचाल जाना और पीड़ित परिवारों को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया। तीरथ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हादसे की जानकारी मिलते ही केन्द्र सरकार की ओर से मृतकों को 2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रूपए सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की । और प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से त्वरित सहायता की।
सभी पीड़ित परिवारों के साथ भारत सरकार व प्रदेश सरकार हर वक्त खड़ी है। सांसद ने जिलाधिकारी चमोली एवं सम्बन्धित अधिकारियों को इस सम्बंध में जरूरी निर्देश देते हुए पीड़ित परिवारों से लगातार सम्पर्क बनाए रखने को कहा उनके साथ विधायक भूपाल राम टम्टा भी मौजूद रहे।
Share this content: