Site icon Memoirs Publishing

पंत बहुत ही सरल ओर जमीनी स्तर के व्यक्ति हैं यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचे … बधाई देने वालों की लगी भीड़….

मुख्यमंत्री धामी जी आपका आभार आपने उत्तराखंड के योग्य व कर्मठ ब्यक्ति को एमडी बनाया…

सुरेश चंद्र पंत को जल निगम का एमडी बनने पर उनके आवास पर बधाई देने वालों की लगी भीड़…

 

पंत बहुत ही सरल ओर जमीनी स्तर के व्यक्ति हैं यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचे … बधाई देने वालों की लगी भीड़….

सुरेश चंद्र पंत को जल निगम का एमडी बनने पर उनके आवास पर बधाई देने वालों की लगी भीड़, आज
कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने भी दी बधाई…

 

कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद ने आज परिषद के वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र पंत को जल निगम के एम डी बनने पर उनके आवास पर उनको बधाई व शुभकामनाएँ दी।
आपको बता दे कि पंत बहुत सरल ओर जमीनी स्तर के व्यक्ति हैं यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंचे
जानकरी हैं कि पंत उत्तराखंड के पहाड़ों से भली भांति परिचित हैं।
उन्होंने मुख्य अभियंता के पद पर भी उत्तराखंड की पानी की समस्या के लिए बहुत अधिक कार्य किया है।
आज इस अवसर पर अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव गोविंद पांडे जी डी जोशी ,एन डी जोशी,प्रकाश अवस्थी, एम एम पंत , विपिन पंत,उमेश भट्ट, दिनेश पांडे, तथा परिषद की कार्यकारिणी अनेक सदस्यों ने पंत को बधाई दी साथ ही मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया कि उत्तराखंड के योग्य व कर्मठ ब्यक्ति को एम डी बनाया…

Share this content:

Exit mobile version