Site icon Memoirs Publishing

Rishikesh News: परमार्थ निकेतन ने स्वच्छता अभियान चलाकर निकाली रैली

परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों, आचार्यों और सेवकों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। परमार्थ निकेतन से बाघखाला तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।

रविवार को नीलकंठ मार्ग पर श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों ने प्लास्टिक की बोतल, बैग और सिंगल यूज प्लास्टिक के रेनकोट का भारी मात्रा में उपयोग किया। यह वन्य जीवों के साथ प्राकृतिक वातावरण को भी प्रभावित करता है। उन्हाेंने कहा कि श्रद्धालु प्लास्टिक का उपयोग न करें। इस दौरान गंगा, नंदिनी त्रिपाठी, मारिया, रामचंद्र शाह, राकेश रोशन, कृष्ण कुमार, सुखनूर कौर ओबेराय, रेशमी, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version