Parliament Monsoon Session 2023 राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल को लेकर पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। सुधांशु त्रिवेदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि इन्हें लगता है कि हम बिल पर समर्थन पाकर बढ़त बना लेंगे लेकिन कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाकर आगे ही निकल गई। उन्होंने कहा कि इन्हें तो सिर्फ कमाई से मतलब है।
राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल (Delhi Service Bill) को पेश कर दिया गया है। इस बिल को लेकर पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। इस दौरान दिल्ली सेवा बिल पर बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने विपक्ष पर हमला बोला।
इन्हें सिर्फ कमाई से मतलब है- सुधांशु त्रिवेदी
दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने शायराना अंदाज में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हें न पढ़ाई से मतलब है और न लिखाई से मतलब है। इन्हें तो सिर्फ कमाई से मतलब है।
Share this content: