Site icon Memoirs Publishing

गुरुकुल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक

गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय के निदेशक श्री वी0 बी0 नैनवाल जी ने प्रतिमा पर माल्र्यापण कर सभी को

शिक्षक दिवस की बधाई दी।

उन्होंने विद्यालय में पिछले दस साल से कार्यरत शिक्षकों को प्रशंसा पत्र तथा परितोषिक के रुप में धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए।

कार्यक्रम का शुभांरभ गुरु वन्दना और सरस्वती वन्दना से किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों ने ‘शिक्षक दिवस‘ से संबंधित समूह गीत, समूह नृत्य, पंजाबी डंास आदि प्रस्तुत किए। शिक्षक, शिक्षिकाओं की ओर से भी प्रेरणात्मक गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति की गई।

‘जन्माष्टमी पर्व‘ के उपलक्ष्य में भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अंत में विद्यालय के निदेशक जी ने सभी शिक्षकों व पार्लियामैन्ट के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Share this content:

Exit mobile version