Site icon Memoirs Publishing

वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया सदन में अनुपूरक बजट, जानें पूरी डिटेल्स

उत्तराखंड विधानसभा सत्र से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सत्र के दूसरे दिन आज वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। सीएम धामी की मौजूदगी में वित्त मंत्री  ने शाम चार बजे 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा है। इस बजट में  करीब 3,530 करोड़ रुपए राजस्व एवं 7,790 करोड़ रुपए पूंजीगत का प्रस्ताव रखा गया है। आइए इस अनुपूरक बजट 2023-24 के मुख्य बिंदु के बारे में जानते है।

अनुपूरक बजट 2023-24 के मुख्य बिंदु-

इस वित्तीय वर्ष में 77,407 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान है. राजस्व मद में 52,748 करोड़ और पूंजीगत 24,659 करोड़ रुपए प्राविधानित है.पिछले वर्ष का कुल बजट 65,571 करोड़ का प्रावधान था. इसके अलावा प्रथम अनुपूरक मांग 5,440 करोड़ की थी. इसमें राजस्व 2,276 करोड़ और पूंजीगत 3,164 करोड़ रुपए था.वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम अनुपूरक मांग के अंतर्गत कुल बजट प्रावधान करीब 11,321 करोड़ रुपए है. जिसमें करीब 3,530 करोड़ राजस्व और 7,790 करोड रुपए पूंजीगत का प्रस्ताव है.

बजट प्रावधान के मुख्य बिंदु-

केंद्रीय पोषित योजना (सीएसएस) के अंतर्गत करीब 3,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.नाबार्ड के अंतर्गत करीब 2,86 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.बाह्य सहायतित योजना (ईएपी) के तहत करीब 3,31 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.राज्य पोषित योजनाओं के अंतर्गत करीब 3,200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.स्थानीय निकायों को समनुदेशन के लिए 157 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जिसमें नगर निगमों को 38 करोड़, नगर पालिकाओं को 23 करोड़, नगर पंचायतों को 10 करोड़, जिला पंचायतों को 45 करोड़, क्षेत्र पंचायतों को 11 करोड़ और ग्राम पंचायतों को करीब 28 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.वहीं, पूंजीगत परिव्यय के अंतर्गत 3,290 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

प्रमुख पूंजीगत योजनाओं में किए गए प्रावधान-

राजस्व योजनाओं में किए गए प्रावधान-

  1. सड़कों के अनुरक्षण के अंतर्गत करीब 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया.
  2. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 297 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  3. खाद्यान्न सब्सिडी के लिए 284 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  4. आपदा विभाग में एसडीआरएफ के अंतर्गत 218 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया
  5. .अटल आयुष्मान योजना के तहत करीब 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  6. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 190 करोड़ रुपए का प्रावधान किया तो राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए 120 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  7. जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के प्रबंधन के लिए मूल बजट में 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था
  8. अनुपूरक बजट के माध्यम से 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया जा रहा है.
  9. वन विभाग की कैंपा योजना के अंतर्गत करीब 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  10. नंदा गौरा के लिए करीब 95 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  11. निशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना के तहत करीब 68 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
  12. .स्वच्छ भारत मिशन में करीब 36 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है
  13. .प्रमोशन ऑफ इंवेस्टमेंट, स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  14. ईजा बोई शगुन योजना के लिए करीब 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  15. मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के लिए करीब 8 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है.
  16. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कल्याण योजना के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  17. गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 8 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  18. वहीं, पशुपालन के अंतर्गत साइलेज पशुपोषण योजना के लिए करीब 7 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  19. गौ सदनों की स्थापना के लिए करीब 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  20. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए करीब 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रावधान-

 

Share this content:

Exit mobile version