Site icon Memoirs Publishing

“बेलायत में CM पुष्कर!! प्रवासियों से कहा, ‘साल में एक बार जरूर उत्तराखंड आएं’: देवभूमि के मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़े लन्दन के NRUK: रंगारंग प्रस्तुतियों की भव्यता ने चौंकाया”

“CM पुष्कर सिंह धामी ने लन्दन में प्रवासी उत्तराखंडियों (NRUK) से साल में एक बार अपने पुरखों की धरती पर आने और खुद के माटी पुत्र होने के अहसास को बनाए रखने को कहा। प्रवासियों ने उनके स्वागत में इस कदर उत्तराखंड के लोकगीतों-नृत्यों से सजा भव्य रंगारंग आयोजन किया कि लोगों की ऑंखें चूम ली। PSD एक दिन पहले ही निवेश जुटाने के मकसद से अपने पहले आधिकारिक दौरे पर लन्दन गए हैं।”

मुख्यमंत्री के सम्मान में लंदन वासी उत्तराखण्ड के प्रवासियों ने गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दे के सभी को मोह लिया। समस्त प्रवासी भारतीय और उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधानों में नज़र आए।

पुष्कर ने लंदन में रह रहे उत्तराखण्ड के लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में मुझे Investors Summit की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन आने का अवसर प्राप्त हुआ।” उन्होंने कहा लंदन में उत्तराखण्ड के लोगों की इतनी बड़ी भारी संख्या में उपस्थित देखकर ऐसा महसूस हो रहा है मानो UK में भी उत्तराखण्ड का छोटा मॉडल बसता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड योग और अध्यात्म की भी भूमि है। देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक  है। हमें गर्व है कि हमारी जड़ें उत्तराखण्ड से जुड़ी हुई है। जो लोग भी विदेश में रह रहे उनको साल में एक बार अपने प्रदेश उत्तराखण्ड ज़रूर आने की कोशिश करनी चाहिए।

“CM ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। आज विदेशों में भी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। सचिव (मुख्यमंत्री) डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक (उद्योग) रोहित मीणा, स्थानीय आयुक्त अजय मिश्र भी मुख्यमंत्री के निवेश जुटाने के लिए Britain पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।”

Share this content:

Exit mobile version