मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि चाइल्ड केयर लीव में वेतन कटौती का कोई प्रस्तावना नहीं है। उन्होंने कर्मचारियों की अर्जित अवकाश की मांग को स्वीकार किया है और वे कर्मचारियों के लिए सब समय उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चाइल्ड केयर लीव में वेतन की कटौती नहीं होगी। उन्होंने कर्मचारियों की उपार्जित अवकाश की मांग भी मान ली। उत्तराखंड सचिवालय संघ की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण के लिए शुक्रवार को सचिवालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम धामी ने कहा कि सरकार व कर्मचारियों के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। वे कर्मचारियों के लिए हर समय उपलब्ध हैं।
इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि चाइल्ड केयर लीव का एक साल लाभ लेने के बाद दूसरे साल में वेतन से 20 प्रतिशत की जो कटौती होती थी, वो अब नहीं होगी। साथ ही कर्मचारी 300 उपार्जित अवकाश जमा होने के बाद, पूरे वर्ष 31 दिन के अतिरिक्त उपार्जित अवकाश का प्रयोग कर सकेंगे। पहले कई प्रकार की बंदिशें थीं, जिन्हें समाप्त कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में विकसित होने वाली बेहतर कार्यप्रणाली से पूरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में एक कार्य संस्कृति विकसित होती है। सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचने में सचिवालय कर्मचारियों की बेहद अहम भूमिका रहती है। राज्य के दूरदराज क्षेत्रों से सचिवालय आने वालों को कर्मचारियों से बड़ी अपेक्षाएं रहती हैं।
इन अपेक्षाओं को पूरी गंभीरता, जिम्मेदारी से पूरा करना होगा। सीएम ने कहा कि राज्य का विकास सुनिश्चित कराने, विकसित राज्य बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। एसीएस सीएम राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार पूरी तरह कर्मचारियों के साथ है। एसीएस वित्त आनंदबर्द्धन ने कहा कि सभी को सचिवालय की गरिमा को मिलकर बनाए रखना होगा। रिटायर कर्मचारियों को लेकर संवेदनशीलता बढ़ानी होगी।
इस अवसर पर, अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, रणजीत सिंह रावत, जेपी मैखुरी, रेणू भट्ट, जगत सिंह डसीला, लालमणि जोशी, रमेश उनियाल, मदन सिंह, राजेंद्र रतूड़ी, उत्सव सेमवाल, रमेश जोशी, बलवंत भाकुनी, एसएस चौहान, मुकेश रतूड़ी, महावीर सिंह, सीएम भंडारी, और अनिल जोशी जैसे उपस्थित रहे।
Share this content: