Site icon Memoirs Publishing

श्री केदारनाथ धाम में गणेश चतुर्थी का धूमधाम से आयोजन किया गया, और इस अवसर पर शोभा यात्रा के साथ ही श्री केदारनाथ मंदिर के द्वार पर गणपति पूजा की गई।

केदारनाथ: आज, मंगलवार को श्री केदारनाथ धाम में गणेश चतुर्थी के त्योहार का धूमधाम और उल्लास से मनाया गया। इस खास मौके पर, श्री केदारनाथ धाम के द्वार पर स्थित भगवान गणेश जी के मंडप में विशेष पूजा और अर्चना का आयोजन किया गया। इस दिन, जो भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी होता है, विघ्न-विनाशक भगवान गणपति जी के जन्मदिन को मनाया जाता है, और आज के दिन भगवान गणेश जी की प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में हरेक वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। आज श्री केदारनाथ धाम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर भगवान गणेश की शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमेें मंदिर समिति के अलावा तीर्थपुरोहितगण तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी शामिल हुए तथा केदारनाथ धाम “गणपति बप्पा मोरया”के उदघोष से गूंज उठा इसके बाद श्री गणेश जी की पूजा अर्चना शुरू हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया

वही बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश में श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सभी सदस्यों कर्मचारियों सहित धामों में आ रहे तीर्थ यात्रीयो को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह,कार्याधिकारी आरसी तिवारी,पुजारी शिवलिंग,वेदपाठी यशोधर मैठाणी एवं स्वयंबर सेमवाल प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला,मनोज शुक्ला,संजय तिवारी कुलदीप धर्म्वाण सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी,बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version