संस्कृत नाटक में, तारावती बालिका इंटर कॉलेज का महत्व होता है।

0
8170


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


Google News - memoirs publishing

काशीपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी ने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों के बीच खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया।

पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आयोजित वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के बीईओ, रणजीत सिंह नेगी, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, प्राध्यापक डॉ. राघव झा, और प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने किया।

प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार, संस्कृत नाटक में तारावती बालिका इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, समूहगान में राधेहरि पीजी कॉलेज दूसरा आया, तारावती कन्या स्कूल तीसरा स्थान रखा, समूह नृत्य में तारावती कन्या चौथा स्थान प्राप्त किया, संस्कृत आशुभाषण में रूपकिशोर लालमणि स्कूल की अफसा नूरी पहले स्थान पर रही, श्लोकोच्चारण में राधेहरि डिग्री कॉलेज की नाजिया दूसरा स्थान प्राप्त किया, वाद-विवाद में राधेहरि के निशांत बेलवाल पक्ष और निष्कर्ष बेलवाल ने विजयी हुए।

बीईओ आरएस नेगी और प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। डॉ. जगदीश चंद्र पांडेय ने संचालन किया। वहां राजेंद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र पंत, सरिता सक्सेना, भानुप्रकाश पांडे, डॉ. राघव झा आदि रहे।

काशीपुर स्कूल में विजेताओं को पुरस्कार देते अतिथि।

नानकमत्ता। पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ज्योति स्वरूप सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में ब्लॉक के 38 विद्यालयों के 488 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना, बीईओ तरुण पंत, विद्यालय के अध्यक्ष हरीश जोशी, प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल एवं गौरी दत्त जुकारिया ने किया।

समूह नृत्य में आदर्श जीजीआईसी शक्तिफार्म, वाद विवाद में पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भाषण में एसवीएमआईसी सितारगंज, श्लोक उच्चारण में एसवीएमआईसी के दीपांशु जोशी, और नाटक में एसवीएमआईसी सितारगंज की कृष्ण लीला प्रथम रहे। इन विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक उमेश पांडे और ममता सोराड़ी ने किया। इसमें राजाराम यादव, नवीन चंद्र पांडेय, लक्ष्मी पाठक, उषा सामंत, गीता परिहार, देवेश गंगवार, मीनाक्षी पवार, पंकज राय, और अन्य भी शामिल थे।