Site icon Memoirs Publishing

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन की उपलक्ष्य में बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना आयोजित

bktc news

bktc news

श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ: 16 सितंबर

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में विशेष अनुष्ठान हुए।

श्री बदरीनाथ धाम में महोत्सव:

आज प्रात: बदरीनाथ धाम में भगवान बदरीविशाल के प्रति एक श्रेष्ठ महाभिषेक अनुष्ठान हुआ, जिसे रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने संपन्न किया। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भी इस महाभिषेक में भाग लिया।

केदारनाथ धाम में विशेष अनुष्ठान:

केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री के नाम और गोत्र के साथ भगवान केदारनाथ के प्रति रूद्राभिषेक और यज्ञ हुए।

अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना:

श्री नृसिंह मंदिर, जोशीमठ, और सिद्धपीठ कालीमठ में भी विशेष पूजा-अर्चना हुई, जिसमें स्थानीय पुजारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

BKTC News Uttarakhand

बदरी-केदार मंदिर समिति की शुभकामनाएँ:

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन के इस खास अवसर पर प्रदेशवासियों की ओर से उन्हें लंबी आयु और सेवा के अधिक अवसर प्राप्त होने की कामना की गई।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने संगठित की गई सभी पूजा, अर्चना और अनुष्ठानों का संचालन किया

इसी तरह पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना अभिषेक किया गया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल तथा प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी मौजूद रहे।

श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से प्रात:श्री नृसिंह बदरी की विशेष पूजा-अर्चना हुई। इस अवसर पर पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल तथा नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण मौजूद रहे।

Badrinath News

सिद्धपीठ कालीमठ में प्रात: मुख्यमंत्री के नाम गौत्र से पूजा संपन्न हुई इस अवसर पर वेदपाठी रमेश भट्ट, तीर्थपुरोहित सुरेशानंद गौड़, प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, मठापति अबल सिंह राणा, श्रीकृष्ण देवशाली मौजूद रहे।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रिजुगीनारायण मंदिर,श्री योग बदरी पांडुकेश्वर,श्री गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, नव दुर्गा मंदिर टिहरी, श्री चंद्रवदनी मंदिर कारगी चौक देहरादून, श्री भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन( जोशीमठ), वृद्ध बदरी मंदिर, श्री सदगुरू धाम सेरा भरदार( टिहरी) में मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना हुई।

• प्रेषक प्रेषक मीडिया प्रभारी बीकेटीसी

 

Share this content:

Exit mobile version