Site icon Memoirs Publishing

महासू मंदिर के मास्टर प्लान की तैयारी में तेजी: सतपाल महाराज

जल्द तैयार होगा महासू मंदिर का मास्टर प्लान: महाराज

जल्द तैयार होगा महासू मंदिर का मास्टर प्लान: महाराज

देहरादून। जिला प्रशासन देहरादून और उत्तरकाशी ने मंत्री सतपाल महाराज की पहल पर हनोल और दसऊ के प्रमुख मंदिरों में आयोजित होने वाले जागरा (देवनायणी) मेला पर्व को मद्देनजर रखते हुए 18 सितम्बर को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

मंत्री सतपाल महाराज ने प्रकट किया कि हनोल के महासू मंदिर के विकास के लिए मास्टर प्लान शीघ्र ही तैयार होगा। इसका डिजाइन अहमदाबाद की प्रसिद्ध एजेंसी आईएनएस तैयार करेगी।

पर्वतीय क्षेत्रों के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हनोल के महासू मंदिर के विकास की योजना पहले से ही प्रस्तुत की गई थी, जिसे प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है।

जोनसार बावर इलाके के हनोल मंदिर और दसऊ मंदिर में हर साल हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस बार के मेला पर्व को देखते हुए, जिला प्रशासन ने कुछ विकसित क्षेत्रों में स्कूलों को एक दिन का अवकाश देने का आदेश जारी किया है।

Share this content:

Exit mobile version