Site icon Memoirs Publishing

“पुरोला के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी के सामने सड़क समस्या को उठाया।”

आज, कैंप कार्यालय में, ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी से पुरोला के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री गणेश जोशी से पुरोला-कुफारा मोटर मार्ग के डामरीकरण प्राकलन के संबंध में उनकी समस्या को प्रस्तुत की।

उन्होंने मंत्री गणेश जोशी से आग्रह करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 1980 में बनाई गया गोटर मार्ग पुरोला कुफारा मोटर मार्ग को डामरीकरण के लिए विधायक पुरोला एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना सिचाई खण्ड पुरोला को प्राकलन तैयार कर स्वीकृत हेतु अग्रसारित किया गया है। जिसकी लगभग दूरी 7 कि०मी० है जबकि विभाग तथा प्रभारी प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-3 सहायक अभियन्ता द्वारा उक्त मोटर मार्ग का प्राकलन पुरोला-मैराना-रतैडी के नाम से तैयार कर स्वीकृ‌ति हेतु भेजा गया है। जो प्राथमिक दृष्टि से गलत प्रतित होता है। जबकी विभाग द्वारा उक्त मोटर मार्ग के निम्न बिन्दुओं को दर किनार किया गया है।

“उक्त मोटर मार्ग पुरोला से कुफारा गांव को जोड़ता है, परंतु इस मोटर मार्ग को विभाग द्वारा मध्य से नव निर्मित गैराना-रतैडी पूर्ण कच्चा मोटर मार्ग की ओर परिवर्तित किया गया है, जो मानकों के विपरीत है। इस क्रितिकल बदलाव ने पुरोला-कुकारा-भोटर मार्ग के लगभग 30-35 वर्ष पुराने अस्तित्व को खत्म कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से उक्त मोटर मार्ग के प्राकलन को पुनर्विचार करवाने का आग्रह किया, जिस पर ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी ने अधिशासी अभियंता पुरोला पीएमजीएसवाई के अधिकारी को मामले में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।”

Share this content:

Exit mobile version