Site icon Memoirs Publishing

कथा से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है: अग्रवाल

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भागवत कथा के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और इस प्रकार सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए योगदान होता है।

रायवाला

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भागवत कथा के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, और इस प्रकार सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण के लिए इस प्रकार के कार्य बेहद जरूरी है।

बुधवार को प्रतीतनगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी शिरकत की। उन्होंने कथा के समापन अवसर पर हवन में पूर्णाहूति देकर विश्व कल्याण तथा प्रदेश की खुशहाली एवं उन्नति की कामना की। उन्होंने कथा मर्मज्ञ कैलाश घिल्डियाल का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कहा कि जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वहां से कोसों दूर तक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है। इस मौके पर बबीता रावत, सुनीता नेगी, गणेश रावत, सागर गिरी, दिव्या बेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Share this content:

Exit mobile version