श्री बदरीनाथ धाम में भगवान वराह शिला की पूजा सम्पन्न हुई।

0
432
श्री बदरीनाथ धाम में भगवान वराह शिला पूजन हुआ, संपन्न
श्री बदरीनाथ धाम:


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


Google News - memoirs publishing

 रविवार 17 सितंबर रात्रि को श्री बदरीनाथ धाम में  अलकनंदा नदी के तट पर  तप्त कुंड के निकट स्थित पंच शिलाओं में से मुख्य  वराह शिला की पूजा-अर्चना की गयी।

उल्लेखनीय है कि भगवान नारायण के चौबीस अवतारों में  वराह  अवतार भी शामिल है जिन्होंने हिरण्याक्ष नामक दानव का वध किया था।

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि प्रत्येक यात्रा वर्ष  आश्विन मास संक्रांति को  श्री बदरीनाथ धाम में वराह शिला पूजन होता है।बताया कि रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने वराह शिला की पूजा अर्चना तथा अभिषेक किया।सभी के कल्याण की प्रार्थना की।इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, विकास सनवाल,नारायण नंबूदरी दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।