Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड : पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सड़क किनारे घायल गौवंशीय पशु की सहायता के लिए काफिला रोका

देहरादून । उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जो काम किया, उसकी सोशल मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है। मंत्री जब सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के सिडकुल से रविवार देर रात लौट रहे थे, तभी मंत्री की नजर सड़क किनारे चोटिल गौवंशीय पशु पर पड़ गई। उन्‍होंने काफिला रोका और खुद गौवंशीय पशु को अपनी मोबाइल टॉर्च की लाइट से देखने लगे। मंत्री ने मौके पर ही क्षेत्र की पशुपालन टीम को फोन कर पूरी जानकारी दी।

कुछ ही देर बाद पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम वहां पहुंची और गौवंशीय पशु का इलाज करने में जुट गए। इस दौरान कुछ डॉक्टरों ने मंत्री से जाने का अनुरोध किया। लेकिन मंत्री ने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर खुद इलाज होने तक मौके पर खड़े रहे। इससे पशुपालन विभाग के डॉक्टरों का हौसला अफजाई हुआ और चोटिल गौवंशीय पशु को भी इलाज मिल गया।

इस काम के कुछ अंश जब मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की तो उनकी हर किसी ने तारीफ की। बहरहाल, उत्तराखंड में कुछ ऐसे काबिल और जनता के चहेते जनप्रतिनिधि भी हैं, जो लीक से हटकर काम कर सरकार की मंशा को आगे बढ़ा रहे हैं।

 

Share this content:

Exit mobile version