Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड: डेंगू मच्छर घरों के अंदर भी पनप रहा, जन जागरूकता जरूरी

dengue news

dengue news

देहरादून में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, और इसके बारे में मेयर, सीएमओ और डॉक्टर ने अपने पक्ष को प्रस्तुत किया। अब तक जिले में 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

संवाद कार्यक्रम में आम लोगों ने डेंगू के खिलाफ अपनी राय, सुझाव और नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की कमियों को सामने रखा, जबकि मेयर सुनील उनियाला गामा, सीएमओ डॉ. संजय जैन और वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों, डेंगू को लेकर लोगों की भ्रांतियों और रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया।

संवाद कार्यक्रम में यह खुलासा हुआ कि डेंगू के मच्छर घरों के आंगन, किचन और ड्राइंग रूम में ही पाए जा रहे हैं, न कि नालियों और नालों में। इसलिए आप खुद ही जागरूक होकर डेंगू को विकराल होने से रोक सकते हैं।

साथ ही, विभागीय प्रयासों के साथ-साथ, सामाजिक जागरूकता भी महत्वपूर्ण है ताकि लोग डेंगू महामारी से बच सकें।

शहर की सोसायटियों के साथ करें बैठक

दिनेश भंडारी ने सुझाव दिया कि नगर निगम शहर की सोसायटियों से बैठक कर कार्ययोजना तैयार करें, जिससे समाज को जागरूक किया जा सके।

प्लेटलेट्स के नाम पर रुके मनमा
प्रदीप कुकरेती ने नियमित रूप से अस्पतालों की निगरानी करने, प्लेटलेट्स के नाम हो रही मनमानी पर रोक लगाने और उचित तरीके से फॉगिंग कराने को कहा।

जनजागरूकता का अभाव दिख रहा
संजय भाटिया ने कहा कि जनजागरूकता का अभाव दिख रहा है। इसके लिए उचित प्रयास किए जाएं। नगर निगम वार्डों में पार्षदों के साथ ही वहां के लोगों की जिम्मेदारी भी तय करें।

Share this content:

Exit mobile version