पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ-साथ कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। सचिन ने वनडे में 13 हजार रन 321 पारी में बनाने में सफल रहे थे। अब कोहली ने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली ने वनडे में 13 हजार रन केवल 267 पारी में पूरे कर लिए हैं।
वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन (Fastest to 13000 runs)
विराट कोहली- 267 पारी
सचिन तेंदुलकर – 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कुमार संगकारा- 363 पारी
सनथ जयसूर्या- 416 पारी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए हैं जिसमें कोहली ने 111 रन और केएल राहुल ने 122 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर 194 गेंद पर कुल 233 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की।
वहीं, दूसरी ओर कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन भी पूरा करने में सफल हो गए हैं। इसके अलावा कोहील और राहुल के बीच हुई 233 रनों की साझेदारी एशिया कप वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
ODI एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी
233 – कोहली और केएल राहुल Vs पाकिस्तान, 2023
224 – एम हफीज और एन जमशेद Vs भारत, 2012
223 – एस मलिक और यूनिस खान Vs हांगकांग, 2004
214 – बाबर और इफ्तिखार अहमद Vs नेपाल, 2023
Share this content: