“रुद्रप्रयाग: पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के जन्मदिन पर केदारनाथ मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति द्वारा विशेष पूजा आयोजित”
प्रदेश के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के जन्मदिन के अवसर पर, केदारनाथ मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति ने विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया। इस पूजा अर्चना के माध्यम से, महाराज के दीर्घायु की कामना की गई और भगवान केदारनाथ से विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई। साथ ही, मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस खास मौके पर, पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी के मार्गदर्शन में मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर, बीकेटीसी के कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारी शिवलिंग, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, कुलदीप धर्मवाण आदि मौजूद थे।”
Share this content: