लैंसडौन। गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर में आयोजित कसम परेड़ समारोह में 41 अग्निवीर सेना की ट्रेनिंग का अंतिम पग पार करके थल सेना में शामिल हो गए। समीक्षा अधिकारी कर्नल प्रणव श्रीकृष्णा जोशी ने मंगलवार को परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर अग्निवीरों ने कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा, ये जिंदगी है कौम की तू कौम पे लुटाए जा… गीत गुनगुनाते हुए देश की आन बान शान बनाए रखने का संकल्प लिया।
अग्निवीरों का दूसरा बैच
मंगलवार को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त परेड़ ग्राउंड में कसम परेड़ समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्निवीरों ने 31 सप्ताह की ट्रेनिंग का अंतिम पग पार करके शानदार ड्रिल का प्रदर्शन किया। परेड के समीक्षा अधिकारी प्रशिक्षक बटालियन कमांडर गढ़वाल राइफल्स कर्नल प्रणव श्रीकृष्ण जोशी ने परेड की सलामी ली। बता दें कि अग्निवीरों का यह दूसरा बैच है।
कर्नल जोशी ने जवानों में भरा जोश
समीक्षा अधिकारी कर्नल जोशी ने सेना में शामिल हुए अग्निवीरों से देश की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सेना में शामिल हुए अग्निवीरों के लिए यह गौरव और सम्मान की बात है कि उन्हें द्वितीय अग्निवीर कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना की प्रतिष्ठित पैदल सेना गढ़वाल राइफल्स के माध्यम से देश सेवा करने का सौभाग्य मिला है।
अग्निवीरों के स्वजनों को किया सम्मानित
कर्नल प्रणव श्रीकृष्ण जोशी ने अग्निवीरों से गढ़वाल राइफल्स के पूर्वजों की ओर से अर्जित की गई ख्याति को विलक्षण पराक्रम के बलवूते विश्व पटल पर और विख्यात करने का आह्वान किया है। इस मौके पर समीक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे अग्निवीरों और अन्य सभी अग्निवीरों के माता-पिता और अभिभावकों को गौरव पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।
Share this content: