ज्वालापुर। हरिद्वार में पुलिस ने अवैध पशु मांस की तस्करी पर छापेमारी की कार्रवाई की। सूचना पर पुलिस टीम ने मोहल्ला कस्सावान में दबिश देकर कुरैशियां मस्जिद के पास खाली प्लाट में चार दिवारी के अंदर एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से एक लकड़ी के टुकड़े के ऊपर रखकर पशु काट रहा था। दबिश की आहट पाते ही अभियुक्त काला मौका देखकर छत से दूसरी तरफ कूद कर एकदम फरार हो गया।
मौके से 120 किलोग्राम अवैध कटा पशु मांस व पशु कटान के उपकरण बरामद हुए। प्रथम दृष्ट्या कटा मांस भैंस वंशीय प्रतीत हो रहा है। कब्जे लिये गये मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया व मौके पर मांस का नमूना लेकर परीक्षण हेतु विधी विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम गठित की जा रही है।
Share this content: