हरिद्वार। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को प्रेम नगर आश्रम में भारत मीडिया एंड इवेंट प्रा.लि. तथा नमो गंगे ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज की इस प्रदर्शनी में यहां 180 कंपनियों के साथ ही केन्द्र सरकार तथा उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हैं।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन कंपनियों तथा विभागों ने जो यहां स्टॉल स्थापित किये हैं, उनसे हम सभी को एक से एक महत्वपूर्ण तथा नई-नई जानकारियां प्राप्त होंगी, जिनका हमें पूरा लाभ उठाना चाहिये।
इस अवसर पर सतपाल महाराज ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने के लिए विभिन्न महानुभावों को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर उन्होंने पंकज कुकरेती के उपान्यास कुंवर साहिब का विमोचन भी किया।
Share this content: