Site icon Memoirs Publishing

निवेश के लिए 15 अक्तूबर से मुख्यमंत्री धामी का दुबई दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अक्तूबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन में निवेश जुटाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात का दौरे पर जाएंगे। अपने इस दौरे में मुख्यमंत्री का अरब देश से रियल एस्टेट, आतिथ्य, लॉजिस्टिक हब और फेसिलिटी मैनेजमेंट सेक्टर के लिए निवेश जुटाने का इरादा है।

इस पूरे आयोजन की तैयारी कर रही अफसरों की टीम ने कुछ निवेशकों से संपर्क भी साधा और कुछ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संपर्क कर रही है। इस पूरे आयोजन के समन्वयक मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक, उत्तराखंड का प्रतिनिधिमंडल 16 अक्तूबर को दुबई और 17 अक्तूबर को आबूधाबी में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों से अलग-अलग बैठकें करेगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल लंदन जा चुका है, जहां 19,500 करोड़ निवेश के सहमति पत्र हुए। दुबई और आबूधाबी से भी सस्कार अच्छे- खासे निवेश की उम्मीद कर रही है।

इस पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता मधु भट्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाहर के जितने भी उद्योगपति है वो उत्तराखंड में निवेश करना चाह रहे है,और मुख्यमंत्री धामी का दुबई दौरा भी सफल रहेगा जिससे उत्तराखंड का चौमुखी विकास होगा

Share this content:

Exit mobile version