मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रामनगर में हैं। सीएम धामी एआरटीओ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान एआरटीओ में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सीएम धामी के एआरटीओ में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सीएम धामी ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छापेमारी के दौरान सीएम धामी अधिकारियों से सवाल जवाब करते भी दिखे। बता दें कि देहरादून आने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले ने हेलीपैड जाने के बजाय एआरटीओ कार्यालय पहुंचे।
Share this content: