Site icon Memoirs Publishing

डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन, डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक

आज डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में माहमारी का रूप ले चुके डेंगू से बचाव के मद्देनजर एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प जिला अस्पताल हरिद्वार की होम्योपैथी की चिकित्सक प्रभारी अधीक्षक डॉ दीपा चौधरी की अगुवाई वाले चार सदस्यीय दल द्वारा किया गया।।कैम्प में लगभग 350 छात्र छात्राओं एवम 20 अध्यापकों ने डेंगू एवम् अन्य अन्य रोगों से बचाव के लिए दवा वितरण किया गया। कैम्प की पूर्ण रूपरेखा विद्यालय के पूर्व छात्र नीरज गुप्ता  की रही और विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा एवम् अन्य विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कैम्प की प्रेरणा पूर्व छात्र नीरज गुप्ता के  पिताजी एवम् कोरोना में बेहद गम्भीर रूप से बीमार हुईं उनकी माताजी रहीं।

मेडिकल कैम्प में मुख्य रूप से डॉ दीपा चौधरी, प्रधानाचार्य श्री अरविंद शर्मा,पूर्व छात्र नीरज गुप्ता, जितेन्द्र वीर सैनी, सत्यदेव राठी,सत्यप्रकाश, नन्दकिशोर काला, प्रदीप चौहान, संदीप शर्मा, प्रमोद कुशवाहा आदि शामिल रहे।
विद्यालय में NCC कैडेट्स ने अच्छे अनुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद शर्मा एवम् पी के त्यागी ने विद्यालय के पूर्व छात्रों के समूह के विद्यालय हित मे किये जा रहे समस्त कार्यों को सराहा तथा पूर्व छात्रों के समूह एवम चिकित्सक दल का धन्यवाद देकर अभिवादन किया।।मित्रों इस प्रकार के सकारात्मक आयोजन विद्यालय में आपके समूह द्वारा लगातार कराए जाएंगे।।

Share this content:

Exit mobile version