गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय के कंम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने एक पांच दिन के संकाय विकास कार्यक्रम (एफ0डी0पी0) का सफल आयोजन किया है, जिसमें रेड हैट ओपनशिफ्ट का उपयोग करके क्लाउड एप्लिकेशन डेवलपमेंट का अध्ययन किया गया। यह कार्यक्रम 25 सितंबर, 2023 से 29 सितंबर, 2023 तक आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय संस्थानों के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें लगभग 150 ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमें से 50 ने प्रतिभाग किया। कोर्स एवं प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वालों को ऐआईसीटीई, दिल्ली के चेयरमैन द्वारा दिल्ली में सम्मानित किया जाऐगा। (एफ0डी0पी0) में स्मार्ट इंटर्न्ज के मिस्टर शिवम ने तकनीकों जैसे डोकर, आई0बी0एम0 क्लाउड, रेड हैट ओपनशिफ्ट, गिटहब और विजुअल स्टूडियो को समेकित करके तकनीकी विकास के कई नवाचारी पहलुओं पर गहरा प्रशिक्षण प्रदान किया।
समापन समारोह में आई0बी0एम0 के डॉ0 मणि मधुकर ने नई तकनीकों एक औद्योगिक गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा की आई0बी0एम0 हमेंशा छोत्रों को नई विद्या सिखाने के लिये प्रेरित करता रहा है। आई0बी0एम0 और गुरुकुल कांगड़ी सहयोगियों की तरह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ0 मंयक अग्रवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों एवं छात्रों को विभिन्न तकनीकी अनुसंधानों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संकायाध्यक्ष डॉ0 विपुल शर्मा ने कहा कि प्रतिदिन तकनीकी उन्नती को सक्षम रूप से समझने के लिये स्वंय को शिक्षित परिक्षित करना आवश्यक है। इस प्रकार के तकनीकी आयोजनों से कौशल विकास की संभावनायें बढ़ जाती हैं।
गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के कुलपति डॉ0 सोमदेव शतांशु व् कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने संचालन समिति और उन विशेषज्ञ शिक्षकों की प्रशंसा की जिन्होनें इस कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया। उनका ज्ञान को आगे बढ़ाने और तकनीकी कौशलों को बढ़ावा देने के लिए किए गए समर्पण ने एफ0डी0पी0 को एक प्रशंसा पूर्ण सफल बनाया।
Share this content: