Site icon Memoirs Publishing

आज से दो धामों के लिए उड़ान हुई शुरू, श्रद्धालुओं को लेकर हेलीकोप्टर ने भरी उड़ान

आज से दो धामों के लिए उड़ान शुरू हो गई है। जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर की उड़ान आज सुबह से दोबारा शुरू की गई। आज सुबह हेली सेवा ने जौलीग्रांट से कुल 18 श्रद्धालुओं को लेकर दो धामों के लिए रवाना हुआ हुए।  रुद्राक्ष एविएशन का एमआई 17 सीरिज के डबल इंजन बीस सीटर हेलिकॉप्टर ने  एयरपोर्ट से पहले बदरीनाथ के लिए उड़ान भरी।

बदरीनाथ के दर्शन कराकर हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी में करेगा लैंड

बता दें कि बदरीनाथ के दर्शन कराकर हेलीकॉप्टर वापस गुप्तकाशी में लैंड होगा। गुप्तकाशी से एक छोटे हेलिकॉप्टर में सभी श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शनों को ले जाएगा। वापस गुप्तकाशी आने पर एमआई 17 से श्रद्धालुओं को वापस जौलीग्रांट लाया जाएगा। जौलीग्रांट से दो धामों के लिए आवाजाही करने में हेलीकॉप्टर को कुल दो घंटों का समय लगेगा।

बीस जून के बाद बंद कर दी गई थी सेवा
रुद्राक्ष एविएशन ने इसी चारधाम यात्रा में एक मई से दो धामों को 18 सीटर हेलिकॉप्टर से उड़ान शुरू की थी। बरसाती सीजन में बीस जून के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था। अब बरसात कम होने पर आज से दोबारा इस सेवा को शुरू किया जा रहा है।

 

Share this content:

Exit mobile version