सितारगंज में भव्य राम बारात का आगाज: रामलीला मैदान से निकली आकर्षक झांकिया, राम बारात रामलीला मैदान से प्रारम्भ हुई । किच्छा मार्ग,…
रविवार को सितारगंज में एक भव्य राम बारात निकली, जो दर्शकों को मोहित करने के लिए आकर्षक झांकियों से भरपूर थी। राम बारात का प्रारंभ रामलीला मैदान से हुआ, जिसे प्रेम में डूबे दर्शकों ने साथी दिन के रूप में निकलने का दृष्टिकोण बनाया। किच्छा मार्ग, बाइपास, और खटीमा रोड के माध्यम से देर शाम में राम बारात रामलीला मैदान में पहुंची, जहां रास्ते के किनारे खड़े लोगों ने उनका स्वागत पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।
रथों में श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, विराजमान थे। इस दौरान दौरान बारात में शामिल लोगों ने आतिशबाजी की। सुरक्षा की दृष्टि से नगर में पुलिस बल तैनात रहा। सड़क के एक ओर आवागमन जारी रहा। पुलिस ने भारी वाहनों का आवागमन बाईपास से किया था। इससे पूर्व रावण बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर के लीला का मंचन हुआ। यहां परशुराम लक्ष्मण संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। रामलीला संचालन समिति के संयोजक राकेश त्यागी, कैबिट मंत्री सौरभ बहुगुणा प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, शिव कुमार मित्तल, एमी तिवारी, अमित रस्तोगी, दीपक गुप्ता, पवन अग्रवाल, मनोज अरोरा, सुरेश जैन, शिवपाल सिंह चौहान, भीमसेन गर्ग, दीप चंद कौशल, बंटी कौशल, अनिल गुप्ता, रूपल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह चौहान, भगवान सिंह भंडारी, अजय भगत, सौरभ सक्सेना, आशीष पांडेय, दीपेंद्र सिंघल शामिल रहे।
Share this content: