Site icon Memoirs Publishing

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में इकट्ठा होंगे बीजेपी के अहम चेहरे, सीएम योगी भी होंगे शामिल

देहरादून। सात अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान राज्य में  तमाम बड़ें राजनेताओं को जमावड़ा लगने वाला है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर उत्तराखंड के दौरे पर होंगे। इसके अलावा सात अक्टूबर को राज्य में भारतीय जनता पार्टी के अहम चेहरे इकट्ठा होंगे।

सीएम योगी बैठक में होंगे शामिल 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अक्टूबर को उत्तराखंड में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सम्मिलित होंगे। वह केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक सात अक्टूबर को नरेंद्रनगर में होनी है। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाग लेंगे।

कर सकते है बाबा केदार के दर्शन

माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ इसी दिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम भी पहुंचेंगे। यद्यपि, अभी उनके केदारनाथ दौरे के कार्यक्रम की विधिवत पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, सीएम योगी के संभावित दौरे को देखते हुए व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

गृह मंत्री लेगें बैठक

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जुट गई है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक बीजेपी के अहम चेहरों से लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। अब इन सभी तैयारियों के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड का दौरा करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का सात अक्टूबर का दौरा भाजपा के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा।

Share this content:

Exit mobile version