देवप्रयाग। विकासखंड देवप्रयाग मुख्यालय हिंडोला खाल के समीप गोसिल गांव के एक बच्चे पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक 12-13 साल का बच्चा बकरियों को चुगाने के बाद घर की ओर ले जा रहा था कि घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। छाम दुरोगी में पूर्व में भी ऐसी घटना हुई और आज गोसिल में फिर गुलदार ने बच्चे पर हमला किया है। बच्चा गंभीर रूप से घायल है। घटना हिंडोला खाल- जामणीखाल मोटर मार्ग के अंतर्गत गोसिल गांव की है । जिसे प्राथमिक उपचार के उपरांत श्रीनगर भेजा गया जहां से एम्स भेजे जाने की अपुष्ट सूचना है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त अपुष्ट जानकारी के अनुसार आज शाम 6:00 बजे हिंडोला खाल से जामणीखाल के बीच गोसिल गांव जाने वाले रास्ते के समीप एक 12-13 साल का बच्चे को बकरी चराते हुए गुलदार ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है।
Share this content: