ऋषिकेश 28 अक्टूबर 2023 ।
क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने त्रिवेणी घाट में बिखरी गंदगी को देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर स्वयं स्वच्छता अभियान चलाया और नगर आयुक्त ऋषिकेश को दूरभाष पर कड़े निर्देश दिए।
शनिवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर त्रिवेणी घाट पहुंचे। यहां उन्होंने घाट परिसर पर कूड़ा करकट देख स्वयं स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी उनसे वार्ता की। जिस पर डॉ अग्रवाल ने मौके से ही दूरभाष पर नगर आयुक्त ऋषिकेश को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सफाई के लिए त्रिवेणी घाट पर तैनात ठेकेदार यदि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहा है, तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
इस मौके पर देवदत्त शर्मा, राहुल शर्मा, अभिनब पाल आदि मौजूद रहे।
Share this content: