Site icon Memoirs Publishing

ऋषिकेश: मेयर ने छात्राओं के साथ कैक काटकर मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सुमन बिहार बाबू ग्राम स्थित गंगोत्री विधा निकेतन इंटर कॉलेज में मनाया। इस अवसर महापौर ने छात्राओं के साथ कैक काटकर उनकी परिक्षाओं को लेकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूल पहुंची महापौर का विधालय प्रबंधन समिति द्वारा भव्य स्वागत ओर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि देश की बेटियां लगातार देश का गौरव बढ़ा रही हैं। खेलों के क्षेत्र में जहां सर्वाधिक पदक देश की बेटियां जीत रही हैं वहीं भारतीय सैना में लड़ाकू विमान उढ़ाकर भी बेटियां राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने में पीछे नही हैं।उन्होंने कहा बेटियाँ गौरव हैं, गर्व हैं और सृष्टि का आधार हैं। बेटियों के बिना एक समृद्ध और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। हमारी संस्कृति में बालिकाओं को देवी तुल्य माना जाता है। इस अवसर पर पार्षद विपिन पंत ,गुरविंदर सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, मंडल महामंत्री पवन शर्मा, ममता नेगी, रेखा सजवान ,हैप्पी सेमवाल ,बालम सिंह रावत, दिनेश बिष्ट ,राजेश कोठियाल, अनूप बडोनी ,विद्यालय के संस्थापक वंशीधर पोखरियाल ,गौरव कैथोला, संयोजक  निधि पोखरियाल ,प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मालासी, धीरज चौहान , अनूप बडोनि, सुदीप बिष्ट, पुनीत कुमार आदि मोजूद रहे।।

Share this content:

Exit mobile version