Site icon Memoirs Publishing

ऋषिकेश की खिलाड़ियों का खेलो इंडिया वूमेन किकबॉक्सिंग लीग उत्तराखंड में रहा जलवा

उत्तराखंड अमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में देहरादून में खेलो इंडिया वूमेन किक बॉक्सिंग लीग आयोजित हुए नेशनल रैफरी किकबॉक्सिंग शिवानी गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि राजपुर, देहरादून के विधायक खजान दास ने दीप प्रज्वलित कर किया।

ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शीतल रावल, अंशिका रावत, नमामि वार्ष्णेय,अर्चना सेमवाल, आयुषी टाक, दिव्यता थापा,प्रिया वर्मा, वंशिका कंडवाल, वसुन्धरा, अंजली मेहर, सोनाक्षी पात्रों, आस्था रमोला ने स्वर्ण पदक, वर्णिका कोटियाल, काव्या रावत, दिव्यांशी नकोटी,दीपिका गुंसाई, सानिया बढ़ई, वंशिका जोशी, अवंतिका वर्मा ने रजत पदक, अवनी रावत, निकिता कौशिक ने कांस्य पदक हासिल किए।

शिवानी गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर सुश्री नेहा जोशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा जी ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवम पदक पहना कर खिलाड़ियों का मनोबल बड़ाया इस दौरान उत्तराखंड एमेच्योर किक बॉक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार कोटनाला, वर्किंग प्रेसिडेंट ओम प्रकाश मल,महासचिव सतेन्द्र कुमार, उत्तरप्रदेश किक बॉक्सिंग अध्यक्ष अरविन्द शेरवालिया,किकबॉक्सिंग कोच विपिन डोगरा,मुक्तिपद सत्पथी, अभिषेक कोहली, नेशनल रैफरी अनुज गौड़, नेशनल रैफरी सुमित, नेशनल रैफरी आदर्श, नेशनल रैफरी राजशेखर, नेशनल रैफरी मिंटू सैनी,मुकेश यादव, मनदीप कौर, अजय गुरुंग,सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र राजपूत, अभिषेक कोहली, विजय, वीरेंद्र सिंह राठौर, विनोद लखेरा, कृष्णा कुमार, यतेंद्र कुमार, समर एवम कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version