Site icon Memoirs Publishing

महासू देवता के दर्शन करने सतपाल महाराज जौनसार बावर के दूरस्थ गांव खाटवा पहुंचे

1200-675-19878460-thumbnail-16x9- महासू देवता के दर्शन करने सतपाल महाराज जौनसार बावर के दूरस्थ गांव खाटवा पहुंचे

खाटवा गांव पहुंचे सतपाल महाराज: महासू देवता के दर्शन करने के लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज खाटवा गांव पहुंचे. महासू देवता मंदिर में दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गांव पहुंचने पर फूल मालाओं और ढोल दमाऊ बजाकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का स्वागत किया गया.

पर्यटन के मानचित्र पर खाटवा गांव को चमकाने का वादा: ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री के सामने रखा। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पर्यटन के मानचित्र पर खाटवा गांव के महासू मंदिर सहित क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महासू सर्किट के तहत हनोल मंदिर में अनेक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिससे उस क्षेत्र को और अधिक पर्यटनी दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस कड़ी में महासू मंदिरों को जौनसार बावर में भी महासू सर्किट से जोड़ा जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र को और भी प्रवृत्ति मिल

हनोल में महासू मंदिर का हो रहा विस्तार: सतपाल महाराज ने कहा कि ये बहुत सुंदर इलाका है. पहली बार यहां कोई मंत्री आया है. निश्चित रूप में सभी को बधाई देना चाहता हूं. आपको विश्वास दिलाता हूं कि पर्यटन और विकास में महासू क्षेत्र को और भी आगे ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि महासू देवता के दर्शन करने आए हैं. ग्रामीणों ने स्वागत किया, हम चाहते हैं कि महासू देवता का प्रचार और भी ज्यादा हो. इसके लिए हनोल में महासू मंदिर परिसर का विस्तार कर रहे हैं. सारी सुविधाएं वहां जुटाई जा रही हैं, ताकि हिमाचल प्रदेश के साथ ही देश और दुनिया से जो लोग यहां आएं सुविधाजनक पूजा अर्चना कर सकें.

Share this content:

Exit mobile version