Site icon Memoirs Publishing

डेंगू के कहर से उत्तराखंड पस्त, 1500 से पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

डेंगू के कहर से उत्तराखंड अब पस्त हो गया है। मैदानी जिलों से लेकर पर्वतीय इलाकों तक डेंगू के मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ रहा है। वहीं चंपावत में पहली बार छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बता दें अब तक 11 जिलों में डेंगू के 1544 मरीज मिले हैं।

97 मामले आए सामने 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आठ जिलों में डेंगू के 97 मामले सामने आए हैं। इसमें से देहरादून में 15, हरिद्वार में 29, पौड़ी में 19, चमोली में तीन, नैनीताल में 19, ऊधमसिंह नगर में पांच, चंपावत में छह, अल्मोड़ा में एक मरीज डेंगू पॉजिटिव मिला है।

डेंगू के 415 मरीजों का चल रह इलाज
बता दें प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या 1544 पहुंच गई है। इसमें से 1115 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 415 डेंगू मरीजों इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक देहरादून में 13 व नैनीताल में डेंगू से एक मौत हुई है।

Share this content:

Exit mobile version