उत्तराखंड दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बद्रीनाथ में दर्शन-पूजन किया। यहां तीर्थयात्रियों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ योगी का स्वागत किया। योगी ने इसके बाद मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सबका आभार प्रकट किया। सीएम ने ब्रह्म कपाल में अपने पितरों और गुरुओं का तर्पण भी किया। इससे पहले उन्होंने चीन सीमा के निकट तैनात सेना के जवानों से मुलाकात की। वह भारत के सबसे आखिरी गांव माणा भी गए। दरअसल योगी को पहले केदारनाथ जाना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वह पहले बद्रीधाम चले गए।
केदारनाथ के किए दर्शन
बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना के बाद योगी आदित्यनाथ केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। यहां पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंदिर के भीतर जाकर योगी ने दर्शन और पूजन किया। बता दें कि खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को केदारनाथ दौरा रद्द हो गया था, जिसके बाद यूपी सीएम योगी सीधे बद्रीनाथ पहुंचे। रूद्रप्रयाग के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रतिलाल ने बताया कि योगी आदित्यनाथ को केदारनाथ मंदिर ले जा रहा हेलीकॉप्टर वहां घने कोहरे के कारण उतर नहीं पाया था। सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर आदित्यनाथ बद्रीनाथ की ओर चले गए, जहां उनका रविवार को जाने का कार्यक्रम था। अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त समय होने के कारण वह माना दर्रा भी गये और वहां सीमा की रखवाली कर रहे सैनिकों से उन्होंने भेंट की। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम किया।
दो दिन के उत्तराखंड दौरे का आखिरी दिन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। सीएम योगी शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल होने नरेंद्र नगर पहुंचे। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। इसके बाद यूपी सीएम योगी का केदारनाथ धाम जाने का कार्यक्रम था। सीएम योगी बद्रीनाथ पहुंचने के थोड़ी देर बाद सीधे सीमा पर तैनात जवानों से मिलने माणा पास बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम और रविवार सुबह बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए थे। केदारनाथ दौरे के बाद आदित्यनाथ रविवार को ही लखनऊ लौटेंगे। वह मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के हैं।
Share this content: