Malaysia में फंसा उत्तराखंड का युवक, मालिक ने बनाया बंधक, सरकार से लगाई गुहार, देखें वीडियो

0
98


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


Google News - memoirs publishing

उत्तराखंड में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का सिलसिला थमा नहीं रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां मलेशिया में उत्तराखंड के युवा बंधक बनाकर रखा गया है। फंसा युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर धामी सरकार से गुहार लगाते नजर आ रहा है। वीडियो में युवक अपनी आपबीती बता रहा है कि कैसे नौकरी के नाम पर उससे झाड़ू, पोछा और सफाई का काम करवाया जा रहा और मना करने पर उसको कमरे में बंद कर मारपीट की जा रही है। वीडियो में युवक अपने दोनों फ्रेक्चर पैरों को भी दिखा रहा है। युवक का कहना है कि उसके साथ मारपीट कर उसकी वीडियो बनातक उससे जबरन यह कहने को मजबूर किया गया कि होटल से भागते वक्त उसके पैरों में चोट आई है।

दरअसल, उत्तराखंड के एक युवा को मलेशिया बंधक बनाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी तब हुई जब युवक ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया। वीडियो में युवक अपना नाम कुलदीप बता रहा है। कुलदीप उत्तराखंड का रहने वाला है। कुलदीप ने बताया कि उसे एजेंट नीरज भंडारी  देहरादून, रफीक दिल्ली ने मलेशिया भेजा था। इन एजेंट्स का ऑफिस कलकत्ता में देव अंकिता कंसल्टी के नाम से है। वीडियो कुलदीप ने बताया कि एजेंट्स ने उसे रेस्त्रां में अच्छी नौकरी का झांसा देकर भेजा था। लेकिन मलेशिया पहुंचकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। अच्छी नौकरी के नाम पर उससे झाड़ू, पोछा और सफाई का काम करवाया जा रहा था। और मना करने पर उसे कमरे में बंद कर मारपीट और भूखा रखा जा रहा है। परेशान युवक ने सरकार से जल्द से जल्द उसे वहां से निकालने की गुहार लगाई है।