Site icon Memoirs Publishing

प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पर्याप्त स्टॉफ जरूरी : धन सिंह रावत

उत्तराखंड के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पर्याप्त स्टॉफ की आवश्यकता है और स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लंबे समय से रिक्त पड़े विभिन्न पदों के लिए, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित उन असिस्टेंट प्रोफेसरों की जगह, जिन्होंने विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में कार्यभार नहीं लिया है, उन्हें प्रतीक्षा सूची से हटाकर नए चिकित्सकों को नियुक्ति के लिए स्वीकृति दी जाएगी। इस संदर्भ में, विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

200 चिकित्सकों की जाएगी |

सूबे में चिकित्सकीय सेवाओं को और सुदृढ़ व सुलभ बनाने के लिये विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक, सामान्य चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्सिंग पैरामेडिकल, तकनीकी स्टॉफ, विभागीय आईईसी सहित वार्ड ब्वॉय की शत-प्रतिशत तैनाती आवश्यक, स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों के लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदो के सापेक्ष संविदा पर 200 चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी, विभिन्न चिकित्सालयों में 30 दिसम्बर तक वार्ड ब्वॉय, आशा व एएनएम की शत-प्रतिशत तैनाती जनपद स्तर पर करने का निर्णय लिया गया।

Share this content:

Exit mobile version