उत्तराखंड – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में शहीद दुर्गा मल्ल और श्रीदेव सुमन नगर मंडल द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक ली.
मंत्री जोशी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस पर झारखंड से इस यात्रा का शुभारंभ किया. प्रदेश में दून में राज्यपाल गुरमीत सिंह और जनपद ऊधमसिंह नगर प्रभारी मंत्री के नाते उनके द्वारा सितारगंज से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया था. केंद्र की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी और उसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए पार्टी संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाकर अधिक से अधिक लोगों को यात्रा से जोड़ना है
Share this content: