Site icon Memoirs Publishing

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया कुमाऊँ महोत्सव में प्रतिभाग

प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बीती रात अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊँ महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनता ने उनका आगामी स्वागत किया, और इस अवसर पर विभिन्न लोक कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। साथ ही, लोकगायिका माया उपाध्याय ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को झूमने पर मजबूर किया।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयासरत है, जिसके लिए काफी कार्य किये जा रहे हैं।हमारी युवा पीढ़ी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचाने तथा इसके विस्तार के लिये आगे आयें। कुमाऊँ द्वार महोत्सव जैसे आयोजन हमारी लोक विरासत, लोकगीत, लोक नृत्य के साथ संस्कृति के विविध आयामों से परिचित कराने में मददगार होते हैं। साथ ही उन्होंने सभी से सभी से अपनी लोक परंपराओं से जुड़ने का भी आहवान किया।कहा कि आयोजनों से जहाँ उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं कल्चर को बढ़ावा मिलता है वही आयोजन स्थलों पर उत्तराखण्डी उत्पादों के स्टाल लगाकर यहाँ के उत्पादों को मार्केट के साथ ही लोगों को उनकी पहचान के बारे में जानकारियाँ मिलती है। वहीं उन्होंने उत्तराखंड लोक संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजक समिति को साधुवाद दिया।

इस अवसर पर मेला समिति अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, मुख्य संयोजक शेखर लकचोरा, संगरक्षक अमरनाथ सिंह नेगी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रवि रौतेला जी, गौरव पांडेय, धायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल सहित देवतुल्य जनता उपस्थित रही।

Share this content:

Exit mobile version