Site icon Memoirs Publishing

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ दर्शन को संतो के साथ पहुंचे बागेश्वर सरकार एवं भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री।

श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में आज भी संत महात्माओं, मंत्री सांसद सहित विशिष्ट व्यक्तियों की आमद जारी रही।

बागेश्वर धाम ख्याति प्राप्त पंडित  धीरेन्द्र शास्त्री  देहरादून में दरबार लगाने के बाद  आज 11 बजे श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन किये उनके साथ आचार्य महामंडलेश्वर निरंजनी अखाड़ा कैलाशानंद  गिरी जी महाराज,  परमार्थ आश्रम ऋषिकेश  के  परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि, संत राधे बाबा, पूर्व विधायक संगीत सोम भी केदारनाथ पहुंचे।

बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री  अपराह्न 1 बजे श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे वेदपाठ पूजा अर्चना संपन्न की उनके साथ संतगण भी बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि  संतों ने सर्वे भवंतु सुखिनम् सर्वे भवन्तु निरामया की कामना की।

उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं की प्रशंसा की तथा  विजिटर बुक अपना मंतब्य लिखा।

पूर्वाह्न 9 बजे केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान सपरिवार केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। तथा दिन 11.30 केंद्रीय संचार राज्यमंत्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यो के बावत भी जानकारी ली। बासगांव( गोरखपुर) से भाजपा सांसद कमलेश पासवान भी बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

श्री बदरीनाथ मंदिर की छत को स्वर्ण मंडित करनेवाले गुप्ता बंधु  श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे।

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने  बदरीनाथ में सभी विशिष्ट अतिथियों की अगवानी कर स्वागत किया।

केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त सचिव/ बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने केदारनाथ  सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर प्रसाद भेंट किया । इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवलिंग, आचार्य ओंकार शुक्ला,  प्रदीप सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे।

जबकि बदरीनाथ में इस अवसर पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी उपजिलाधिकारी जोशीमठ/ बीकेटीसी डिप्टी सीईओ कुमकुम जोशी,  तहसीलदार रवि शाह,प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित,  वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, डा. हरीश गौड़, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version