Site icon Memoirs Publishing

नगर निगमों और स्थानीय निकायों को प्रशासकों के हवाले करना पड़ गया है : प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून, 20 नवंबर आखिरकार नगर निगमों और स्थानीय निकायों को प्रशासन के हवाले करना पड़ गया है। नई बनी नगर पालिकाओं के परिसीमन न हो पाने के कारण अभी स्थानीय निकायों का चुनाव नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण दो दिसंबर से नगर निगमों की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और अन्य निकायों का कामकाज एसडीएम रैंक के अधिकारी संभालेंगे।

निकायों के कार्यकाल का समापन आने वाले पहले दिसंबर को हो रहा है, और इसके बाद सरकार ने निकाय चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया है। इस परिस्थिति में, प्रदेश में करीब 84 नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और सरकार इनमें प्रशासक तैनात करेगी। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि निकाय चुनाव सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही होंगे, और इसके लिए वर्तमान में मतदाता सूची बना रहा जा रहा है, जिसमें ओबीसी आरक्षण को भी शामिल किया जा रहा है।

Share this content:

Exit mobile version