Site icon Memoirs Publishing

रेलवे रोड, ऋषिकेश: संविधान दिवस पर कांग्रेस भवन में आयोजित गोष्टि और सेमीनार

कांग्रेस भवन रेलवे रोड ऋषिकेश, कार्यालय में संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए गोष्टि व सेमीनार का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज 26 नवंबर 1949 के दिन हमारे देश का संविधान बन कर तैयार हुआ जिसके कारण आज के दिन संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं जिसके बाद 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया तथा समय समय पर इसमे संशोधन किये गए यह संविधान ही है जो अलग-अलग धर्मों व जातियों की भारत की 140 करोड़ की आबादी को एक देश की तरह जोड़ता है। इसी संविधान के तहत हमारे देश के सभी कानून बनते हैं।

नेता पार्षद मनीष शर्मा व शैलेन्द्र बिष्ट ने कहा कि हमारे भारत का संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान माना जाता है, इसे दुनिया भर के संविधानों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया है उन सभी देशों की अच्छी-अच्छी बातों को आत्मसात किया गया है। संविधान की नज़र में सब एक समान है सबके अधिकार और कर्तव्य एक समान है। इसकी दृष्टि में कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नही, अमीर न गरीब, सबके लिए एक जैसे पुरस्कार और दंड का विधान है।

इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, रवि जैन, नीलम तिवारी, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, संगठन महामन्त्री ऋषि सिंघल, श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजय पाल रावत, बी.एस. पयाल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, टी.एन.तिवारी, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रदीप चंद्रा, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी , सुभाष जखमोला, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, श्रीमती ममता रमोला, अशोक शर्मा, विक्रम भंडारी, प्यारे लाल जुगरान, मदन शर्मा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, ओम सिंह पंवार, राजेश शर्मा, करम चंद, गौरव अग्रवाल, सावित्री देवी, मनीष जाटव, मयंक पाल, शुभम चौहान आदि मौजूद थे*

Share this content:

Exit mobile version