Site icon Memoirs Publishing

सीएम धामी से पुनः बात कर प्रधानमंत्री मोदी जी ने उत्तरकाशी सुरंग मे फसे मजदूरों के बचाव कार्यों की ली जानकारी

देहरादून : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फिर से फोन पर बातचीत की, जिसमें सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी मिली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि 6 इंच व्यास की पाइप लाइन का सफलता पूर्वक मलबे के आर पार किए गए हैं और इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे की मदद से की गई बातचीत और उनकी कुशलता की जानकारी भी प्रधानमंत्री को प्रदान की। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित रूप से निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

Share this content:

Exit mobile version