13 दिसंबर 2001 को हुए संसद हमले की 22वीं बरसी पर संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दो युवक लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में घुस गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जब इन दोनों युवकों ने कूदा, तो सांसदों को धुआं उठता दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें से एक का नाम सागर है। ये दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास के रूप में आए थे।
मौके पर मौजूद सांसद ने कहा कि अचानक दो लोग विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे। उनमें से एक व्यक्ति दौड़कर स्पीकर की चेयर के सामने पहुंच गया था और वहां कुछ नारे लगा रहा था। आशंका है कि इन युवकों ने पीले रंग की गैस उड़ाई, जिसमें जहरीले पदार्थों का सम्मिलन हो सकता है।
13 दिसंबर 2001 के बाद यह फिर संसद की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला है, जिसके अलावा सांसद सदन के बाहर एक महिला और एक युवक द्वारा नारेबाजी की जा रही थी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Share this content: