सेन्टर ऑफ एक्सीलेस इन मैन्युफेक्चरिंग टेक्नोलोजी के प्रथम बैच मिलिंग स्पेशलिस्ट प्रमाण-पत्र धारकों का प्रतिष्ठित कम्पनियों में हुआ शत- प्रतिशत प्लेसमेंट।
देहरादून, 29 दिसंबर 2023,
आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) सर्वेचौक देहरादून स्थित सभागार में विशिष्ठ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हरिद्वार स्थित सेन्टर ऑफ एक्सीलेस इन मैन्यूफेक्चरिंग टेक्नोलोजी से उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारकों के लिए विभिन्न उद्यमों में कैंपस प्लेसमेंट हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा मंत्री कौशल विकास एवं सेवायाजन वीडियो कान्फेसिंग क माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर सौरभ बहुगुणा ने सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कैंपस प्लेसमेंट में चयनित सभी युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
मंत्री श्री बहुगुणा द्वारा अपने सम्बोधन में उत्तराखण्ड राज्य में छात्रों के उन्नयन और ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु फिलिप्स इंडिया की पार्टनरशिप में इस प्रकार के अन्य सेन्टर ऑफ एक्सीलेस खोलने का आश्वासन दिया गया।
सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विजय कुमार यादव द्वारा सभी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र (Job offer letter) वितरित किये गये। प्रथम बैच में 16 द्वारा विशिष्ठ रा०औ०प्र० सस्थान हरिद्वार स्थित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस इन मैन्युफॅक्चरिंग टेक्नोलोजी में मिलिम एवं टर्निग टेक्नोलोजी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
उक्त सभी 16 प्रमाण-पत्र धारकों का प्लेसमेंट पूणे, बैंगलौर, ग्रेटर नोयडा एवं हरिद्वार की प्रतिष्ठित कम्पनियों में विभिन्न सेक्टर जैसे ऑयल एण्ड गैस पाइपिंग मैन्यूफैक्चरिंग, पावर जनरेशन टरबाइन मैन्यूफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन मैन्यूफैक्चरिंग, एवं रोबोटिक्स क्षेत्रों में हुआ है। उक्त प्रशिक्षितों को उत्तराखण्ड राज्य में आईटीआई प्रशिक्षितों की अपेक्षा दुगने से अधिक मानदेय पर नियुक्ति मिली है।
सचिव कौशल विकास ने बताया कि, वर्तमान में विशिष्ट रा०औ०प्र०संस्थान हरिद्वार स्थित सेन्टर ऑफ एक्सीलेस में फिटर टर्नर एवं मशीनिष्ठ आईटीआई प्रमाण-पत्र धारकों के लिए सीएनसी मिलिंग और टर्निंग स्पेशलिस्ट में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमें प्रथम बैच के सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुका है। नये प्रशिक्षुओं का अगला बैच 15 जनवरी 2024 से प्रारम्भ किया जायेगा।
इस अवसर पर फिलिप्स इंडिया की ओर से प्रेसीडेंट रक्षित केजरीवाल, वाइस प्रेसीडेंट अंकुर सबरवाल, सीओई फिलिप्स इंडिया सेन्टर हेड सुधाकर अंभोरे एवं ट्रेनर्स आदि उपस्थित रहे।
Share this content: