Site icon Memoirs Publishing

मुख्यमंत्री धामी ने नियुक्तिपत्र देने का ऐलान किया, 200 नर्सिंग अफसरों को होगी नियुक्ति

स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 200 अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरित करेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के 1,564 पदों पर भर्ती की थी। 12 सितंबर 2023 को बोर्ड ने 1,376 पदों का परिणाम घोषित कर अंतिम चयन सूची विभाग को भेजी। विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन व पुलिस के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा, जिसमें समय लगने के कारण चयनित अभ्यर्थी चार माह से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।शत प्रतिशत सत्यापन के बाद 200 चयनित अभ्यर्थियों को 24 दिसंबर को सीएम आवास में मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र प्रदान करेंगे

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया, पहले चरण में जिन चयनित अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन हो चुका है। उन्हें नियुक्तिपत्र देकर जिलों में तैनाती दी जाएगी। विभाग की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों का जिला प्रशासन व पुलिस के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। कहा, सत्यापन में जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी मिल रही है, उनके नियुक्ति पत्र रोके जा रहे हैं।

आठ अभ्यर्थियों के रोके नियुक्तिपत्र

स्वास्थ्य विभाग ने आठ अभ्यर्थियों के नियुक्तिपत्र रोक दिए हैं। इसमें फिरोज खान, सुरेंद्र कुमार यादव, मनीष जगरिया, मनीष कुमार सैनी, मान सिंह बड़ेरिया, जितेंद्र सिंह घुरेया, आशीष भारद्वाज, सोनिया सिंह शामिल हैं।

Share this content:

Exit mobile version